सपा सरकार ने किया बड़ा ऐलान, महिलाओं को मिलेगा कई योजनाएं का लाभ

फाइल फोटो

 उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर फिर से समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत करने का वादा किया है. सपा प्रमुख ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना के तहत सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना के महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और सालाना 18 हजार रुपए मिलेंगे.

समाजवादी पार्टी मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने तय किया था कि जिस समय समाजवादी सरकार थी, तब हमने समाजवादी पेंशन योजना शुरू करी थी और 50 लाख के लगभग लोगों की मदद हो रही थी. पहले सपा सरकार में 6000 प्रति साल मिलता था,

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें