दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सोमवार को स्पाइसजेट (Spicejet) का एक विमान बिजली के खंभे से जा टकराया। इससे विमान और पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। टक्कर की खबर लगते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। तुरंत एयरपोर्ट की टीम पहुंची। दरअसल ये टक्कर पुशबैक के दौरान हुई, यानी जब विमान (SpiceJet Flight Accident) को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था।
एकयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया, दिल्ली (Delhi) एयरपोर्ट पर विमान के पुशबैक के दौरान एक स्पाइसजेट की फ्लाइट (यात्री) बिजली के खंभे से टकरा गई। उसमें सवार यात्रियों के लिए विमान बदल दिया गया था। राहत की बात ये है कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन कहा जा रहा है कि फ्लाइट का एक हिस्सा टक्कर के चलते टूट गया, जबकि बिजली का खंभा भी पूरी तरह से नीचे की ओर झूक गया।
इस घटना के बाद स्पाइसजेट की ओर से भी बयान जारी किया गया है। विमानन कंपनी ने कहा है कि, ‘स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 160 दिल्ली से जम्मू के जानी थी, लेकिन पुश बैक के दौरान इसकी टक्कर बिजली के खंभे से हो गई, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। उड़ान को संचालित करने के लिए दूसरी विमान की व्यवस्था की गई है।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक, सोमवार को स्पाइसजेट ने गोरखपुर-वाराणसी सहित सात उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया है।
दिल्ली से दोहा जाने वाली फ्लाइट को कराची किया गया था लैंड
इससे पहले दिल्ली से ही दोहा जाने वाली कतर की एक फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई थी। इस खराबी के चलते अचानक इस फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची में लैंड करवाया गया था। इस दौरान विमान में 100 से ज्यादा यात्री भी सवार थे। यात्रियों ने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया था। कि अचानक उनका विमान पाकिस्तान पहुंच गया है।