शारिक खान
मुजफ्फरनगर । स्कूली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल द्वारा केरियर काउंसलिंग सेशन का आजोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को हाई-स्कूल और इंटरमीडिएट के बाद भविष्य के लिए किन विषयों का चुनाव कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा बच्चों को करियर चुनाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि केरियर आपसे ही शुरू होता है।
आपका व्यक्तित्व, आपका शौक, आपका रुझान ही आपके करियर के चनाव में सहायक होगा । बस ज़रूरत है तो सही समय पर अपने रूचि का पता लगाने की और उसके बारे में जानने की, इन सब में आप अपने पेरेंट्स की सहायता ले सकते हैं| एसएसपी द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी भी दी गयी । तथा जीवन सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया गया।