एसएसपी ने कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के बाप को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के पिता ने गांव में दबंगई दिखाते हुए बाक़ायदा मुनादी कराकर खुलेआम दलित परिवारों को उसके खेतों,व् समाधि स्थल आदि में न घुसने की धमकी दे डाली थी यह मामला किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके बाद आज एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा उक्त बदमाश के पिता को राजबीर व् मुनादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करा जेल भेजा दिया है एसएसपी की मानें तो मुजफ्फरनगर में गुंडई, दबंगई करने की किसी को भी छूट नही दी जायेगी यदि कहीं भी कोई व्यक्ति इस तरह का कार्य करता दिखाई देगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुज़फ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी खुर्द गाँव में सोमवार को कुख्यात अपराधी रहे विक्की त्यागी के पिता राजबीर सिंह के द्वारा एक तुगलकी फरमान ग्रामीण में जारी किया गया था। जिसके चलते राजवीर सिंह ने गाँव में बाक़ायदा एक व्यक्ति से मुनादी कराकर दलित समाज के लोगों को चेतावनी दिलवा दी थी कि अगर उसके खेत ,समाधी और ट्युवब्वेल पर कोई भी दलित समाज का व्यक्ति जाएगा तो उस पर पाँच हज़ार रुपयों का जुर्माना व 50 जूतों की सजा दी जाएगी।

बता दें जिस वक्त यह मुनादी हो रही थी उसी दौरान गाँव के किसी व्यक्ति ने इसे अपने मोबाईल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी । जिसके बाद मुनादी की वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल होंने से ग्रामीण इलाकों सहित जिले भर में घूम गई उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव के आदेश पर क्षेत्रीय पुलिस ने रात्रि में ही इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर तथाकथित प्रधान राजवीर सिंह और मुनादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आरोपी राजवीर सिंह के ऊपर भविष्य में गुंडा अधिनियम के अंतर्गत भी कार्यवाही की जाएगी किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा यदि कोई भी व्यक्ति भविष्य में इस तरह का कार्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट