एसटीएफ ने सीटेट परीक्षा में पकड़ा साॅल्वर, बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है आरोप‍ित


 गोरखपुर। एसटीएफ (स्‍पेशल टास्‍क फोर्स) ने रविवार की सुबह सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में दूसरे की जगह बैठे साल्‍वर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपति बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि 50 हजार रुपये में उसने सीटेट पास कराने की गारंटी ली थी। जिले में 108 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में सीटेट की परीक्षा हुई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ इंस्‍पेक्‍टर सत्‍यप्रकाश सिंह को सूचना मिली थी कि तारामंडल के कजाकपुर स्थित इंदिरा गांधी महिला महाविधालय में बिहार का रहने वाला साल्‍वर परीक्षा दे रहा है। टीम के साथ कालेज पहुंचे इंस्‍पेक्‍टर ने मामले की जानकारी केंद्र व्‍यवस्‍थापक को दी। उनके साथ परीक्षा कक्ष में जाकर बिहार, गोपालगंज के रहने वाले यत्रींद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में पता चला कि सीटेट में वह प्रतीक सिंह की जगह बैठा था। प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल जेएन सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम आरोपति से पूछताछ कर रही है। मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। ————-

सर्विलांस की मदद से मिली जानकारी 
सीटेट में साल्‍वर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर एसटीएफ शनिवार से ही संदिग्‍ध लोगों की निगरानी कर रही थी। कई लोगों के मोबाइल नवंबर सर्विलांस पर थे। इसी के जरिए रविवार की सुबह पता चला कि गोपालगंज का रहने वाला साल्‍वर गोरखपुर में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन