भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पीईटी परीक्षा में नकल कराने वाले अपराधी को एसटीएफ मेरठ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी परीक्षा में नकल कराने वाले अपराधी गिरोह का सक्रिय सदस्य निकला। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें पीईटी परीक्षा का दूसरी शिफ्ट का हल उत्तर कुंजी पाया गया, जो कि फर्जी और कूटरचित था। आरोपी के माध्यम से अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी करने की कोशिश की जा रही थी।शनिवार को हुई पीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना एवं सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के उप निरीक्षक विनीत चौधरी, कांस्टेबल आकाशदीप, प्रदीप, अंकित और चालक भूपेन्द्र क्षेत्र में तैनात थे। उप निरीक्षक विनीत चौधरी ने बताया, मुखबिर की सूचना पर थाना मेडिकल क्षेत्रांतर्गत परीक्षा केन्द्र बीडीएस इंस्टीट्यूट जागृति विहार के निकट से थाना मेडिकल के उप निरीक्षक शिवम, कांस्टेबल शिवम राठी व चन्द्रेश के सहयोग से रोबिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम सियाल थाना भावनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसको चैक करने पर मोबाइल फोन में परीक्षा की आंसर शीट, व्हाटसएप्प चैटिंग, विभिन्न परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड होना पाए गए। पकडेÞ गए रोबिन ने पूछताछ पर बताया, वह अपने साथी अंकित उर्फ सोनू बैसला निवासी डीलना थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद के साथ मिलकर सरकारी नौकरियों की आयोजित परीक्षाओं में अभ्यार्थियों से मोटा पैसा लेकर परीक्षा पास कराते है। मोबाइल फोन में आज के पेपर की आंसर शीट है, जिसको वह अभ्यार्थियों को बेचने के लिए खड़ा हुआ था। सब इंस्पेक्टर ने बताया, रोबिन के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
खबरें और भी हैं...
एक Cold War…जो कभी भी बन सकता है तृतीय विश्व युद्ध !
दुनिया, बड़ी खबर