एसिड अटैक सर्वाइवर्स का स्टॉप एसिड अटैक अभियान, यूं कैटवाक कर दिया संदेश

भास्कर समाचार सेवा
आगरा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने लोगों को एसिड अटैक न करने के लिए जागरूक करने को कैटवाक कर संदेश दिया है।

ताजनगरी आगरा में बीते 11दिन में तीन लड़कियों को तेजाब से जलाने की धमकी मिली है। इनमें से एक लड़की की शादी भी टूट गई है पर आगरा पुलिस ने मात्र मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली है। आगरा में शिरोज हैंगआउट कैफे में काम करने वाली मधु कश्यप ने स्टॉप एसिड अटैक अभियान शुरू किया। कैफे की टीम कैटवाक कर लोगों को संदेश दे रही है और लोगों को ऐसा करने से रोकने का प्रयास कर रही है।पुलिस ने किसी को कोई सुरक्षा नहीं दी है।

जागरूकता का दे रहे संदेश

देश भर में एसिड अटैक का दंश झेल रही सर्वाइवर्स को आम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने और उनके जीवन को खुशहाल करने के लिए छांव फाउंडेशन काम कर रही है। इसके तहत प्रदेश में शीरोज हैंगआउट कैफे खोले गए हैं। इन कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ही काम करती हैं। यहां उनके लिए तरह तरह के स्किल डेवलपमेंट के वर्कशॉप भी आयोजित किए जाते हैं। यहां सर्वाइवर्स आम लोगों की तरह काम करती हैं और लोगों को एसिड अटैक रोकने के लिए जागरूक भी करती हैं। इसी जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सर्वाइवर्स ने सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाना शुरू कर दिया है। सर्वाइवर्स अपने वीडियो अपलोड कर के लोगों से अपील करती हैं की इस तरह के अटैक पीड़ित को सारी जिंदगी का दुख दे जाते हैं। इसलिए लोगों को आगे आकर इसका विरोध करना चाहिए।

11 दिन में तीन को धमकी

बीते 11 दिनों में तीन महिलाओं को तेजाब डालने की धमकी मिल चुकी है। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक कालेज की छात्रा ने शिकायत की है की उनके घर के पास रहने वाले शोहदे ने उसके साथ मारपीट की है और उसकी बात न मानने पर तेजाब डालने की धमकी दी है। ऐसे ही जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला निवासी युवक की बहन की शादी तय होने के बाद अज्ञात युवक ने उसके होने वाले पति से अभद्र बातचीत की है और युवती को तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी है। इसी तरह का एक मामला और सामने आया है जहां शोहदे ने तेजाब डालने की धमकी के साथ युवती की होने वाली ससुराल में फोन कर लड़के को भड़का दिया और उसकी शादी टूट गई है। पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित अभी भी डर के कारण बाहर निकलने से बच रहे हैं।

गली – गली बिक रहा तेजाब

कोर्ट ने तेजाब बेचने पर रोक लगा रखी है पर प्रशासन की सख्ती न होने के चलते हर शहर की गलियों में छोटी – दुकानों पर चालीस से पचास रुपए में आसानी से तेजाब की बोतल मिल जाती है। थोड़े से प्रॉफिट के लिए दुकानदार बिना लिखापढ़ी के तेजाब बेचते हैं। इसके चलते कई बार सनक में विकृत मानसिकता के लोग महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमला करने में नहीं कतराते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें