
भास्कर समाचार सेवा
लक्सर। सितारगंज सहित डोईवाला और किच्छा स्थित राजकीय और निजी शुगर मिलों के बाद बुधवार को प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा लक्सर स्थित शुगर मिल का भी निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उनके द्वारा निजी शुगर मिलों में निरीक्षण कर वहां की मशीनरी का बारिकियों से जायजा लिया गया।
गन्ना मंत्री के मुताबिक दरअसल प्रदेश के कईं अन्य सरकारी शुगर मिलों में तकनीकी पदोन्नति को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु जुटाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सरकारी शुगर मिलों के हालात सुधारने के लक्ष्य को एक बड़ी चुनौती क़रार दिया और कहा कि उनके द्वारा किच्छा शुगर मिल को छोड़कर गन्ना किसानों के लंबित भुगतान और घटतौली जैसी समस्याएं सामने आ रही है इसके अलावा भी उनके द्वारा अन्य समस्याओं का भी निरीक्षण कर संज्ञान लिया जा रहा है।
शुगर मिलों की हालत सुधारना बड़ी चुनौती-बहुगुणा
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार पर अब तक एक हजार करोड़ रुपए की देनदारी चली आ रही थी, जिसमें से अधिकांश का भुगतान कर दिया गया है। अगले डेढ़ महीने के अंदर बकाया धनराशि की अदायगी प्रक्रिया भी सरकार द्वारा प्रगतिशील है।
खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा भी निरीक्षण के दौरान गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने घटतौली सहित शुगर मिल परिसर में किसानों हेतु पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं के अभाव और अन्य कई कमियों को लेकर गन्ना मंत्री को अवगत कराया।
लक्सर शुगर मिल का निरीक्षण करने पहुंचे गन्ना मंत्री, खानपुर विधायक ने भी कराया समस्याओं से अवगत
विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा हाल ही में शुगर मिल का निरीक्षण कर किसानों की कई समस्याओं का संज्ञान लिया गया था। इसके बाद उन्होंने गन्ना मंत्री से मौके पर आकर निरीक्षण की अपेक्षा की थी और अब उन्हें पुनः गन्ना किसान और शुगर मिल से जुड़ी हुई तमाम समस्याओं से अवगत कराते हुए उस पर शीघ्र निस्तारण के लिए मांग रखी गई है। निरीक्षण के दौरान अजय खंडेलवाल सहित लक्सर के नगर पालिकाध्यक्ष अंबरीश गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिशनपाल कश्यप, मोहित वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र चौधरी और साधुराम वर्मा आदि मौजूद रहे।