गोरखपुर में गर्मी का सितम जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इस बार सटीक नहीं बैठा। न ही प्री मानसून की दस्तक हुई और न ही उमस भरी गर्मी से ही लोगों को राहत मिली। लिहाजा अभी भी पारा 40°C के पार चल रहा है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। उमस भरी गर्मी और तेज धूप से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
कल बारिश की उम्मीद
हालांकि मौसम विशेषज्ञों का दावा था कि 13 जून से गोरखपुर और आसपास के इलाकों में प्री मानसून की दस्तक होगी। इस दौरान हल्की बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना भी जताई गई थी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि एक बार फिर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि है कि अब जल्द ही गोरखपुर सहित पूरे यूपी में लू का असर अगले दो दिनों में खत्म हो जाएगा। गोरखपुर सहित कई जिलों में कल यानी 16 जून से हल्की बारिश होने की उम्मीद है। बारिश के साथ तापमान में गिरावट आएगी और लू का असर खत्म हो जाएगा।
17 जून से दस्तक दे सकता है मानसून
वहीं, मौसम विभाग मुताबिक, UP में मानसून 17 जून तक दस्तक दे देगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी कि गोरखपुर सहित वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, कुशीनगर, देवरिया में बारिश पहले शुरू होगी। यहां के बाद अन्य जिलों में बारिश शुरू होगी। प्रदेश में इस साल औसत से अच्छी बारिश होने की संभावना बनी है।
अभी दो दिन सताएगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पांडेय ने बताया कि अभी बुधवार और गुरुवार को गर्मी का असर जारी रहेगा। मंगलवार को जहां मिनिमम टेंप्रेचर 28°C रहा तो मैक्सिमम टेंप्रेचर 40.1°C तक पहुंच गया। बुधवार को भी गोरखपुर में मैक्सिमम टेंप्रेचर 40 डिग्री तक रहा। जिसकी वजह से लोग गर्मी और उमस ने पूरे दिन बेहाल नजर आए।