काम की बात : अगर आपका बच्चा भी करता है ज्यादा जिद, तो ऐसे बनाएं जिम्मेदार

माता-पिता बच्चों को खुश करने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं. उनकी एक मांग को कहते ही पूरा कर देते हैं. लेकिन कभी-कभी बहुत ज्यादा लाड-प्यार उनको गलत रास्ते पर लेकर चला जाता है. इसलिए यह बच्चों के फ्यूचर के लिए अच्छा नहीं है. वह आगे चलकर अपनी करियर में भी खराब प्रदर्शन कर सकते हैं. यहां हम परवरिश (parenting) से जुड़ी गलतियों (Child Discipline Methods) के बारे में बताएंगे, जो माता-पिता को नहीं करना चाहिए.

सभी जिद पूरी न करें

अगर आप चाहते हैं कि वह भविष्य में मेहनत करें और आगे चलकर सफल हों, तो उनकी सभी जिद पूरी न करें. जब बच्चा किसी ऐसी चीज की मांग कर रहा है जो ठीक नहीं है, तो उसे शांति से समझाएं कि वह उसके लिए कैसे अच्छी नहीं है.

बच्चों को अनुशासित बनाएं

बच्चों को बड़ों का सम्मान करना सिखाएं. उसे बताएं की बड़े बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करें, उनकी बातों को अनदेखा न करे. बड़ो से कैसे बात करनी चाहिए, उनके सामने उठने बैठने के तौर तरीके जरूर बताएं.
अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे अपने मां-बाप से नाराज होते हैं, तो उनके माता-पिता गिफ्ट और पैसे देते हैं. पॉकेट मनी के रूप में जरूरत से ज्यादा पैसे दे देते हैं, जिसका वो गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से उनके अंदर पैसे की कद्र खत्म हो जाती है. बच्चों को जरूरत से अधिक पैसे न दें.

गलत व्यवहार से रोकें

अगर आपका बच्चा किसी अन्य बच्चे को परेशान करता है, किसी बात को लेकर बुली करता है, तो उसकी इस हरकत पर तुरंत रोक लगाएं. बच्चों को बताएं कि वह उन्हें तंग न करें, बल्कि सभी के प्रति अच्छा व्यवहार रखें. ऐसा करने से बच्चे अनुशासित रहेंगे और लोगों की मदद करना सीखेंगे.
बच्चों को समय दें

आजकल की बिजी लाइफ में मां-बाप दोनों ही वर्किंग हैं, ऐसे में वह बच्चे को समय नहीं देते हैं जिसके कारण वह घर में ज्यादातर समय अकेले होते हैं. इसलिए कोशिश करें कि रोजाना उन्हें समय दें और कुकिंग जैसी चीजें बच्चों के साथ करें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें