Tata Buzzard 7-सीटर को इस साल के अंत तक या फिर 2020 के शुरुआत में किया लॉन्च

Tata Buzzard को इस साल के अंत तक या फिर 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह Harrier का 7-सीटर वर्जन है और कंपनी ने इसे जिनेवा मोटर शो 2019 के दौरान पेश किया था। लॉन्च से पहले Buzzard को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके अलावा इस एसयूवी के बारे में कई सारी जानकारियां भी सामने आई हैं। स्पाईशॉट्स में इटीरियर की एक जानकारी भी सामने आई है, जिसमें यह एसयूवी एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

तस्वीरों में देखें तो नई Tata Buzzard का इंटीरियर डिजाइन समान इसके छोटे भाई 5 सीटर की तरह ही है। इस एसयूवी के टॉप-एंड ट्रिम में 8.8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया जाएगा। इसके अलावा Buzzard में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक 7-इंच का TFT स्क्रीन भी दिया जाएगा। दूसरे स्टाइलिंग के तौर पर इसके सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिश और लकड़ी का काम मिलेगा।

Tata Buzzard एसयूवी का डिजाइन समान Harrier जैसा ही है और इसमें स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप, ग्रिल और बंपर हैरियर से ही मिलता जुलता दिया जाएगा। हालांकि, Buzzard के पिछले हिस्से में बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि यह तीन पंक्ति सीटों के साथ आएगी।

Buzzard में Harrier वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो BS6 मानकों के अनुरूप होगा। टाटा इस गाड़ी के लिए हैरियर के इंजन को ज्यादा पावर के लिए ट्यून कर सकती है। यह 7 सीटर कार होगी इसलिए कंपनी इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू कर सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें