अधिवक्ता के ऑफिस का ताला काटकर कर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

भास्कर समाचार सेवा

व्यापारियों के आक्रोश के बावजूद भी वृंदावन पुलिस नहीं लग पा रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश

वृंदावन । कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में करीब एक महीने से आए दिनों चोरी की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। व्यापारियों के आक्रोश जताए जाने के बाबजूद कोतवाली पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बार अधिवक्ता के ऑफिस के ताले चटकाकर नगदी और लैपटॉप पार कर दिए। अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। यहां बताते चलें कि नगर के विभिन्न इलाकों में अज्ञात चोरों का कहर पिछले एक पखवाड़े से जारी है। कई मकान, दुकानों के अलावा दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। बढ़ती चोरी की घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस अभी तक एलर्ट मोड में आती दिखाई नही दे रही है। बीती रात अज्ञात चोरों ने आयकर अधिवक्ता नटवर वशिष्ठ के दुसायत स्थित कार्यालय का ताला चटकाकर सात लैपटॉप और करीब सवा लाख रुपए नगद चुरा लिए। अधिवक्ता नटवर वशिष्ठ ने बताया कि बीती रात्रि को उनके ऑफिस के ताले को काटकर चोरों ने ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना से पुलिस को सूचित कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लगी हुई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली परिसर में तहरीर दे दी गई है। वहीं आपको बता दें कि वृंदावन कोतवाली के बांके बिहारी क्षेत्र में एक महीने में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। उसके बावजूद भी वृंदावन पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक