टीबी खोज अभियान :   पहले छह दिन में 44 नए मरीज़ मिले, उपचार शुरू

गाजियाबाद। जनपद में चल रहे सघन टीबी खोज अभियान में पहले छह दिनों में 29 हजार घरों की विजिट की गई। अभियान के दौरान अब तक हुई एक लाख , 36 हज़ार लोगों की स्क्रीनिंग के दौरान 1200 संदिग्ध लोगों के बलगम की जांच हुई। इनमे से 25 लोगों को टीबी और 19 लोगों में एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी मिली। कुल 44 लोगों का उपचार शुरू किया गया है। खोज अभियान 22 जून तक जारी रहेगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि शनवार को उपजिला क्षय रोग अधिकारी डॉ चन्द्र प्रकाश की उपस्थिति में एसीएफ के अब तक के  कार्यो की समीक्षा की गयी,  जिसमे ये पाया गया कि अब तक 28940 घरो की विजिट की गयी, जिसमे 137629 लोगों की स्क्रीनिंग की गई इनमे से 1199 लोगो की बलगम की जांच की गई।  25 लोग बलगम धनात्मक मिले तथा 19 लोगो को एक्स्ट्रा पल्मोनरी टी बी डायग्नोज़ हुए है ,कुल 44 मरीजो को इलाज पर रखा गया है। मीटिंग के दौरान डॉ जे पी श्रीवास्तव ने  सभी सुपरवाइजर और को-ऑर्डिनेटर को और सघन सुपरविजन करने का निर्देश दिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें