शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले तब्लीगी जमातियों की तलाश जारी है। अब तक तब्लीगी जमातियों और इनके संपर्क में आये 1059 लोग चिन्हित किये जा चुके हैं। जिनमें 256 तब्लीगी जमाती हैं और 803 लोग इनके संपर्क में आये हैं। संपर्क में आने वालों में अधिक तादाद में जमातियों के पारिवारिक सदस्य हैं।
हिमाचल पुलिस के प्रवक्ता खुशहाल शर्मा ने गुरुवार को बताया कि सभी जमातियों और इनके संपर्क में आये लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर क्वारेंटाइन किया जा चुका है। साथ ही इनके कोरोना के सैम्पल भी लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला ऊना में सर्वाधिक 242 लोग तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आये हैं। वहीं बद्दी में 221, सिरमौर में 197, चंबा में 62 और कांगड़ा जिला में 52 लोग संपर्क में आये।
उन्होंने आगे कहा कि आठ जिलों में 112 तब्लीगी जमातियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इन्होंने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी प्रशासन को नहीं दी थी और वे छिपकर रह रहे थे।
खुशहाल शर्मा ने कहा कि अब तक कर्फ्यू व लॉकडाउन उल्लंघन की 899 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 766 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 708 वाहनों को जब्त कर 9 लाख 20 हजार जुर्माना वसूला गया है।
—