तहसीलदार टूंडला ने नगला कलुआ में कराया कब्रिस्तान एवं मरघट का निस्तारण

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार टूंडला ने नगला कलुआ में विवादित मरघट एवं कब्रिस्तान का निस्तारण कराया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन के निर्देश पर तहसीलदार टूंडला डॉ. संतराज सिंह ने राजस्व ग्राम नगला कलुआ में विवादित मरघट और कब्रिस्तान के प्रकरण का निस्तारण कराया। इस संबंध में तहसीलदार टूंडला ने बताया कि ग्रामवासियों का कहना है कि विवाद लगभग 15 वर्षों से चल रहा है तथा अब तक 7 बार नाप तोल हो चुकी है। लेकिन विवाद ज्यों का त्यों बना हुआ था। नगला कलुआ में 0 .230 हेक्टेयर जमीन मरघट के नाम है तथा 0.115 हेक्टेयर जमीन कब्रिस्तान के नाम थी। जिसके अगल बगल आवादी है।तहसीलदार टूंडला राजस्व टीम के साथ जाकर अपनी उपस्थिति में नाप करवाई तथा नियमानुसार निस्तारण कराया जिससे दोनों पक्ष सन्तुष्ट हो गए। राजस्व टीम में तहसीलदार टूंडला के साथ राजस्व निरीक्षक नेपाल सिंह, लेखपाल प्रबल प्रताप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, ग्राम प्रधान नगला कलुआ, थाना टूंडला व थाना पचोखरा पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें