भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर । कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन लागू होने के बाद अपराधियों पर पुलिस अंकुश लगाने में असफल हो रही हैं। अपराध क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस रोकने में असफल होती दिखाई दे रही है। नगर की सक्को वाली गली स्थित एक मकान का ताला काटकर बदमाश लाखों रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। कॉलोनी के बीच हुई चोरी की वारदात में लोगों में हड़कंप मचा दिया। जिसके चलते क्षेत्र में पुलिस के प्रति रोष दिखाई दे रहा है। पीड़ित परिवार एक समारोह में गया हुआ था वापस लौटने पर चोरी का पता चला। जानकारी के अनुसार सकको वाली गली स्थित अमित प्रजापति परिवार सहित रहते हैं। उनका मकान कॉलोनी के बीचो बीच बना हुआ है । अमित परिवार सहित रिश्तेदारी में परिवार सहित गए हुए था। बीती रात जब वह वापस घर लौटे तो मकान का ताला कटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने घर के मेन गेट का ताले को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । बदमाश घर में रखी सेफ अलमारी का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए नकद व सोने चांदी के जेवरात कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है । पुलिस ने सूचना पाकर घटनास्थल का मौका मुआयना तो किया। पीड़ित ने बताया कि 2 माह पूर्व भी उनके मकान में चोरी की वारदात हुई थी उसका भी पुलिस अभी तक कोई पता लगा सकी है।