प्रशासन की अनदेखी उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जरवल/बहराइच। बाढ़ पीड़ित प्रशासन की अनदेखी से काफी मजबूर हो चुके हैं। लापरवाही का आलम ये रहा के बाढ़ पीड़ितो के घर के नजदीक बनी बाढ़ चौकियों पर राहत सामग्री वितरित ना कर 25 किलोमीटर दूर राहत सामग्री वितरित किया गया है, जिससे बाढ़ पीड़ितों मैं प्रशासन के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में अधिकारियों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।वरिष्ठ अधिकारी अब  कार्रवाई की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं। बुधवार को जरवल ब्लॉक के बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री वितरित की गई, जिसमें नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, कानूनगो हरगोविंद ,लेखपाल ओम प्रकाश यादव, रामकिशन और पंकज कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाढ़ चौकी घाघराघाट पर पहुंचकर अपने अपने क्षेत्र के  बाढ़ पीड़ितों को बुलाकर राहत सामग्री वितरित की।  बाढ़ चौकी घाघराघाट पर राहत सामग्री लेने आए अनन्त राम,पारसराम, प्रताप, हनुमान, गोकुल, ठाकुर प्रसाद, हरिनाम, लल्लू,संगीता आदि बाढ पीडितों ने बताया कि प्रशासन के लोग जानबूझकर  घर से 25 किलोमीटर दूर राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है,जो बाढ़ पीड़ितों के साथ नाइंसाफी है ।उनका कहना है कि जब उनके घर के निकट बाढ़ चौकी स्थापित है तो फिर 25 किलोमीटर दूर राहत सामग्री वितरित किया जाने का औचित्य क्या है। सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए गनेशपुर,आदमपुर और घाघराघाट में बाढ़ चौकी की स्थापना की गई है।क्या इन सेंटरों पर राहत सामग्री का वितरण प्रशासन के लोग नहीं कर पा रहे हैं ।सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा कर 25 किलोमीटर दूर राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं, जिससे बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश व्याप्त है। घाघरा घाट बाढ़ चौकी पर राहत सामग्री वितरित करते समय वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई । एक तरफ सरकार महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे महत्वपूर्ण कदम उठा रही है वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के कुछ अधिकारी की लापरवाही से कोबिड 19 महामारी के बाढ़ पीड़ितों के बीच भी फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। राहत सामग्री का वितरण नजदीकी की बाढ चौकियों पर कराया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट