

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। निकटवर्ती ग्राम मुबारकपुर कलहेड़ी निवासी जमशेद अहमद का कहना है कि मुबारकपुर के ग्राम प्रधान जाकिर अंसारी के ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। वकीलों का इस प्रकरण में शामिल होना बेमानी है।पुलिस उपाधीक्षक नजीबाबाद को लिखे एक पत्र में उनका कहना है कि 24 नवंबर 2023 को उसका छोटा बेटा मोहम्मद सऊद दरगाह शाह विलायत पर लंगर बांट रहा था । इसी दौरान मामूली कहा सुनी को लेकर रात्रि में लगभग 11:00 बजे चार लोगों सुहैल उर्फ बबलू पुत्र यासीन, अमीर पुत्र इकबाल उर्फ मुन्ना, आवेज व जुनैद पुत्रगण मुमताज ने एक राय होकर उसके पुत्र पर प्राण धातक हमला कर दिया । इसमें उसके पुत्र सउद को गंभीर चोटें आईं और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस प्रकरण में थाना नजीबाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 732/ 2023 धारा 307, 323, 504, 506 में दर्ज हुआ। इसमें सुहैल उर्फ बबलू पुत्र यासीन, अमीर पुत्र इकबाल उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया। सुहैल उर्फ बबलू पुत्र यासीन,अमीर पुत्र इकबाल उर्फ मुन्ना फरार चल रहे हैं।इन लोगों का एक रिश्तेदार इस्लाम सीजेएम कोर्ट को गुमराह कर हमारे विरुद्ध क्रॉस केस दर्ज कराने का प्रयास कर रहा है। इसने अपने प्रार्थना पत्र में जमीन पर कब्जा करने का मामला दिखाया है जबकि हमारी जमीन बैनामा सुदा है और उस पर कोई विवाद नहीं है। यह लोग बार एसोसिएशन को भी गुमराह कर अपने पक्ष में हड़ताल करवा रहे हैं जबकि एफआईआर में न तो किसी भी वकील का नाम है और न ही उसका कोई मतलब है । हकीकत यह है कि सभी नामजद मुलजिम इखलास वकील के रिश्तेदार हैं। मुमताज ने जाकिर अंसारी के विरोध में चुनाव लड़ा था और हार गया था इस कारण वह रंजिश रखता है और इसी कारणवश वह यह सब करा रहा है। वह बेवजह जाकिर अंसारी ग्राम प्रधान मुबारकपुर को समाचार पत्रों के माध्यम से बदनाम कर रहा है।