लखनऊ । प्रदेश के जनपद संभल में दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाई गई किशोरी ने शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही किशोरी की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई थी।
Sambhal: A minor girl was raped & burnt. Alok Jaiswal, ASP, Sambhal said,"Incident happened on Nov 21 in Nakhasa. Victim was then burnt using kerosene oil. She was transferred to Safdurjung Hospital, Delhi where she died after 9 days of treatment. Matter sent to fast track court" pic.twitter.com/q5Nm2wAr96
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2019
नखासा थाना क्षेत्र के कस्बे में 21 नवम्बर को रात साढ़े आठ बजे दुष्कर्म के बाद किशोरी को उसके पड़ोसी युवक जीशान ने जिंदा जलाया था। जिस वक्त उसे किरासन डालकर जलाया जा रहा था उसी वक्त किशोरी की मां घटनास्थल पर आ गई थी और उसने आरोपित युवक पर डंडा से हमला किया था। इसके बाद युवक भाग गया। किशोरी को अस्पताल ले जाया गया फिर हालत बेहद गंभीर होने पर दिल्ली रेफर किया गया। वहीं पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए आरोपित को वारदात की रात में ही गिरफ्तार कर लिया था।
दुष्कर्म का प्रयास कर किशोरी को आग लगाने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में SP सम्भल @pihuprasad द्वारा दी गयी बाइट@Uppolice @dgpup @adgzonebareilly @digmoradabad @pihuprasad @HomeDepttUP @Live_Hindustan @ShineNewsLive @brajeshlive @shalabhmani @DmSambhal @Knewsindia pic.twitter.com/IqUY9Nhao3
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) November 22, 2019
सत्तर प्रतिशत से अधिक जली अवस्था में होने के कारण किशोरी की हालत लगातार गम्भीर बनी हुई थी और वह आईसीयू में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही थी और शनिवार को आखिर वह जिन्दगी की लड़ाई हार गई।
संभल के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल ने बताया कि आरोपित को उसी दिन धर दबोचा गया था। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। अब मौत के बाद उस पर हत्या समेत अन्य धारा भी जोड़ी जाएगी। इसके साथ ही मुकदमे को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किशोरी की मौत की खबर मिलने पर पीड़ित परिवार के सदस्य दिल्ली रवाना हो गए, जहां पोस्टर्मटम के बाद उन्हें शव सौंपने की प्रक्रिया होगी। परिवार को रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी जारी है।