रहस्यमय ढंग से गायब नहर से वृद्ध का मिला शव

बांगरमऊ(भास्कर)। जानवर चराने गया वृद्ध रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। परिजनों की खोजबीन पर शारदा नहर किनारे वृद्ध का मोबाइल , कपड़े व जूते पड़े मिले। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गांव से करीब एक किलोमीटर दूर शारदा नहर से वृद्ध का शव बरामद कर लिया।
क्षेत्र के ग्राम शादीपुर के मजरा अलौला खेड़ा निवासी रामऔतार उर्फ रामगुलाम 60 वर्ष पुत्र सरजू प्रतिदिन की भांति बीते रविवार को दोपहर बाद अपने जानवर चराने गांव से थोड़ी दूर शारदा नहर किनारे गया था। चरते चरते जानवर दूसरे खेतों में चले गए ।

खेत मालिक रामौतार के घर उलाहना देने पहुँच गए। खेत मालिकों ने कहा कि रामअवतार तो मौके पर है नहीं और जानवर उनकी फसल चर रहे थे। यह सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और राम अवतार की तलाश की ।किन्तु राम अवतार का कोई सुराग नही मिला। सुराग न मिलने पर परिजन जानवर लेकर घर चले गए। परिजनों ने रामौतार के फोन पर संपर्क किया। लेकिन उसके मोबाइल फोन का स्विच ऑफ था। बेहटा थाना पुलिस के अनुसार रुक्मिणी पत्नी बलराम की तहरीर पर देर शाम को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी और उपनिरीक्षक राजेश कुमार व हमराही सिपाहियों को भेजा भी गया था लेकिन रात होने के कारण कोई सफलता नही मिली।परिजनों ने सारी रात इधर-उधर खोजबीन की। परंतु उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह खोजबीन करते करते परिजन नहर पुल के समीप पहुंचे तो देखा कि रामऔतार के कपड़े, जूते व मोबाइल आदि शारदा नहर किनारे पड़ा है। राम अवतार के कपड़े व मोबाइल पड़ा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने बेहटा पुलिस को मामले से अवगत कराया ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रामऔतार को खोजने के लिए स्थानीय व शुक्लागंज से भी गोताखोरों को बुलाकर उनकी मदद ली। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने नहर पुल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर राम अवतार का शव बरामद कर लिया । शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । राम अवतार ने आत्महत्या की है या किसी रंजिश में उसकी हत्या की गयी है ।यह तो जांच के बाद ही मालूम हो सकेगा।पुलिस का कहना है कि विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें