
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/हस्तिनापुर। फतेहपुर प्रेम निवासी परमजीत पुत्र करनैल सिंह पिछले तीन दिनों पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। परिजनों ने थाने पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को सर्विसलेंस की टीम की मदद से परमजीत के शव को तारापुर फतेहपुर प्रेम रोड पर बड़ी चमरोध के सामने सूअर फार्म के समीप से एक खेत से पिछले 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया है। परमजीत सिंह के अपहरण का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। परमजीत की हत्या से परिवार के लोगों में कोहराम मचा है। परिजन पिछले दो दिनों से थाने पर डेरा डाले हुए थे। पुलिस द्वारा गन्ने के खेत से परमजीत के शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाया जा रहा है।