
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे लेकिन इसी दौरान बाहर ऐसा विवाद खड़ा हो गया जिसने पूरे प्रशासन को घंटों परेशान किए रखा भोजपुर थाना क्षेत्र की कई महिलाएं अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुँचीं लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति न मिलने पर उन्होंने गेट पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।
गेट पर जमा हुई भीड़ महिला पुलिस की भारी तैनाती
अचानक हुए इस हंगामे से सर्किट हाउस के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने तुरंत बड़ी संख्या में महिला पुलिसबल को मौके पर तैनात किया पुलिस ने किसी तरह पीड़ित महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं बैठ गईं और किसी भी हाल में वापस लौटने से इनकार कर दिया पीड़ित महिलाओं के गंभीर आरोप भोजपुर पुलिस केस को दबा रही है हंगामा कर रहीं महिलाओं ने भोजपुर थाना पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उनके इलाके में पॉक्सो एक्ट से जुड़ा संवेदनशील मामला दर्ज है लेकिन थाने के अधिकारी शुरुआत से ही इस केस को गंभीरता से नहीं ले रहे महिलाओं का आरोप है थाना पुलिस शिकायत दर्ज करने में हीलाहवाली कर रही है जब भी वे सुनवाई के लिए थाने पहुँचती हैं प्रभारी और स्टाफ उनके साथ बदसलूकी करते हैं पीड़ित पक्ष को धमकाकर थाने से भगा दिया जाता है पीड़ित महिलाओं ने लगाई गंभीर आरोप पुलिसकर्मियों का कहना है जहाँ चाहो शिकायत कर दो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता गवाहों पर दबाव बनाया जा रहा है और केस को दबाने की कोशिश हो रही है महिलाओं ने कहा कि वे अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद डरी हुई हैं और स्थानीय पुलिस से कोई सहारा नहीं मिल रहा। यही वजह है कि वे सीधे मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखना चाहती थीं CM से मिलने नहीं दिया आरोप लगाते हुए महिलाओं का गुस्सा फूटा पीड़ित महिलाएँ कहती हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सर्किट हाउस पहुँच रहे हैं।
इस उम्मीद में कि मुख्यमंत्री उनके मामले में हस्तक्षेप करेंगे वे सुबह से गेट पर ही बिहोश हो गई लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया महिलाओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन जानबूझकर उन्हें मुख्यमंत्री से दूर रखना चाहता है ताकि थाने की लापरवाही उजागर न हो इस बात पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सर्किट हाउस गेट पर ही बिहोश हो गई कुछ देर तक तनावपूर्ण रहा माहौल पुलिस अधिकारियों ने लगातार उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन महिलाएं अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री को सुनाए बिना जाने को तैयार नहीं थीं काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया लेकिन गेट पर कुछ देर तक भारी तनाव बना रहा पूरे घटनाक्रम के कारण सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा को और कड़ा करना पड़ा प्रशासन अब महिलाओं के आरोपों की जांच की जाएगी।










