सूचना विभाग द्वारा स्थापित विकास प्रदर्शनी ने दर्शकों का मन मोहा, सभी ने की सराहना

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित की गई तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी में दूसरे दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं जन सामान्य विशेषकर महिलाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने दर्शकों को गाइड करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों] उपलब्धियों] निर्णयों] रोजगारपरक जानकारियों, स्थापित कीर्तिमानों पर आधारित एवं संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी में महिलाओं] किशोरियों को स्वावलंबी बनाए जाने, किसान हित में लिए गए निर्णयों, रोजगार स्थापना, कौशल विकास मिशन, आध्यात्मिक विरासत एवं धरोहरों, विकास प्रदर्शनी रविवार को भी लगी रहेगी।
विकास प्रदर्शनी में दर्शाया गया है कि चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 40 लाख, अंत्योदय कार्ड धारक एवं 11 लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को शामिल करते हुए 8-90 करोड़ लाभार्थियों को 05 लाख रूपये का बीमा कवर दिया गया है। गरीब कल्याण को समर्पित डबल इंजन की सरकार द्वारा पावर फॉर ऑल के तहत 1-55 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत 1-74 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इसी प्रकार डबल इंजन की सरकार द्वारा 15 करोड लोगों को निःशुल्क राशन] अंत्योदय और पात्र गृहस्थी महिलाओं को एक जनवरी 2023 से 1 वर्ष के लिए निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2-61 करोड़ शौचालयों का निर्माण कर 10 करोड़ से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है। 189 निकायों में 1100 टॉयलेट का निर्माण और सभी स्थानीय निकायों को ओडीएफ घोषित किया गया। स्वरोजगार से युवाओं को नई उड़ान प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना लागू की गई है, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को प्रोत्साहित करने और युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का संचालन किया जा रहा है। उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख रुपए तक एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षित गोवंश के लिए प्रदेश में 6455 से अधिक गौआश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं। 10 लाख से अधिक निराश्रित गोवंश का संरक्षण किया गया है। गोवंश रखने पर प्रति गौवंश लाभार्थी को 900 रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत पशुपालकों को 1-60 गोवंश दिए गए हैं। गन्ना किसानों को 2 लाख करोड़ का भुगतान भी सरकार द्वारा किया गया है।
दर्शक रेनू कनौजिया ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सब का विकास और सभी का विश्वास प्राप्त करते हुए दलगत भावना से ऊपर उठकर चहुॅमुखी विकास करा रही है। विकास प्रदर्शनी के माध्यम से मजदूर, महिलाओं, फेेरी वालो और विशेषकर युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वह लाभान्वित भी होंगे। एसमी खाॅ ने कहा कि आमजन को विकास प्रदर्शनी को देखना चाहिए जिससे उसे मालूम हो कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब समन्वयक राजीव वाष्र्णेय, श्वेता, नसीमा, सुधा शर्मा, लता, नूरजहां, विमलेश, रीना शर्मा, मुमताज, सुहालिहा, सानिया, तेजप्रकाश, रुद्राक्ष, अभिजीत, राहुल, रामनरेश, तोताराम, वंश, राजू, रूचि, मोहम्मद नदीम, नासिर, याकूब, विवेक श्रीवास्तव, रोशनी, शहनवाज सहित बड़ी तादाद में युवाओं ने प्रतिभाग कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें