
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। महोत्सव के तहत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने विकासखण्ड धनीपुर की ग्राम पंचायत गुरसिकरन में सेंगर नदी के जीर्णोद्धार कार्य कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि नदियां जल संरक्षण के लिये अत्यन्त ही महत्वपूर्ण हैं। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरगामी सोच के तहत बनाये जा रहे अमृत सरोवर तालाब भी आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर को नियंत्रित रखने में सहायक सिद्ध होंगे। मा0 मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच से प्रेरणा प्राप्त करते हुए जनपद की अन्य नदियों का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसी प्रकार से अमृत सरोवर योजना के तहत जनपद के तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य प्रगति पर है। मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सेंगर नदी का वास्तविक स्वरूप लौटाने के लिये मनरेगा से कार्य कराया जा रहा है। नदियों को जीवन दायिनी माना गया है, परन्तु वर्तमान में नदियों का दायरा सिमटता जा रहा है जिसको प्रदेश सरकार द्वारा अत्यन्त ही गंभीरता से लिया गया है। सरकार जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर है, जिसके तहत जनपद की अन्य नदियों करवन नदी, नीम नदी, वीर नदी, काली नदी, बूढ़ी गंगा के जीर्णोद्धार के लिये वृहद कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है, बरसात से पूर्व नदियों का जीर्णोद्धार करा लिया जाएगा। पीडी डीआरडीए भाल चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा सेंगर नदी के जीर्णोद्धार कार्य का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। मनरेगा के तहत 1600 मीटर लम्बाई में 3 लाख 83 हजार रूपये की लागत से प्रतिदिन 213 श्रमिकों से कार्य कराया जाएगा। इससे 1690 मानव दिवस सृजित होंगे।