लूट व चोरी के ट्रकों के फर्जी कागजात तैयार कर सरकारी काम में लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

तीन ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार 32 ट्रक बरामद

गाजियाबाद।  गाजियाबाद पुलिस की स्वाट टीम ने रविवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लूट व चोरी के ट्रकों के फर्जी कागजात तैयार करा कर सरकारी विभागों में ठेके पर चलाते थे पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है तथा उनकी निशानदेही पर 32 ट्रक बरामद किए हैं। जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं वह पेशेवर ट्रांसपोर्टर हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के तार पंजाब से लेकर नागालैंड व अन्य प्रदेशों तक जुड़े हैं। ये लोग आरटीओ कार्यलय के कर्मचारियों से मिलकर फर्जी कागजात तैयार कराते थे । इस मामले के फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (अपराध)दीक्षा शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार ट्रांसपोर्टरों में टीपी नगर मेरठ निवासी प्रवेंद्र तोमर, जानी मेरठ निवासी लीलू उर्फ आदेश तथा पटेलपुरी निवासी अमित हैं जबकि फरार आरोपियों के नाम हिमायत, सर्वेश, आबिद,विनेश व पवन हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग  ट्रांसपोर्ट में व्यवसाय करने के लिए विभिन्न जगह से चोरी वह लुटे हुए ट्रकों के नंबर बदलकर सरकारी विभाग के ठेकों में काम करते थे। ये लोग पटियाला, लुधियाना,संगरूर, शामली, बिजनौर, नागालैंड हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के आरटीओ कार्यालय में साठगांठ करके फर्जी कागज इस रूप में तैयार कराते थे। ताकि पकड़े ना जा सके। परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए दस्तावेज के कारण ट्रक पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर निकल जाते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें