एसडीएम ताखा से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का इनामी बदमाश साथी सहित गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने एसडीएम ताखा से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के इनामी बदमाश को साथी सहित गिरफ्तार किया। एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना सिविल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण के क्रम में क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर राहतपुरा कालोनी मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी चैंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जनपद का टॉप-10 अपराधी व 10 हजार रुपये का ईनामियाँ अपराधी अपने अन्य दो साथियों के साथ बिना नम्बर प्लेट की काले रंग की होण्डा शाइन मोटर साइकिल पर सवार सराय भूपत की तरफ से आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आलमपुर हौज के पास सघनता से चैकिंग की जाने लगी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार 3 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये जिनकी ओर मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि यही वो शातिर लुटेरे किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर लूट की घटना कारित की गयी है । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल सवार बदमाशओं को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल सवार तीनों बदमाशो को पकडने के उद्देश्य से पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अतुल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कोकपुरा फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा, गोपाल पुत्र बाबूराम निवासी गिहार कालोनी खेमगंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को मौके से पकड लिया गया एवं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। आरोपियों के पास से मोबाइल एमआई कम्पनी लूटा हुआ, मोबाइल वीवो कम्पनी लूटा हुआ मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई। इस सफलता में अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी,B रमेश सिंह प्रभारी सर्विलान्स, उ.नि. समित चौधरी सर्विलान्स सेल मय टीम व प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह थाना सिविल लाइन का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें