हिमांशु गोविल
गुलावठी। देश की मजबूती और तरक्की के लिए भी लोगों का संगठित रहना जरूरी है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्श युवा पीढ़ी में आने जरूरी हैं। संगठित रहने से ही समाज मजबूत होगा और देश की ताकत बढ़ेगी। उक्त विचार भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गुलावठी के मोहल्ला भीमनगर के पंचायत भवन में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किए। विधायक लक्ष्मीराज सिंह का डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष राजवीर सिंह के अलावा समाज के कई सीनियर लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत कर सम्मान किया। विधायक ने भाजपाईयों एवं लोगों के साथ भीमनगर में स्थापित हुई डॉ. अंबेडकर की भव्य प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। वहीं, भाजपाईयों ने अनिमेश अगस्तीन के कार्यालय पर भी डॉ. अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया और बाबा साहेब को नमन् किया। इस मौके पर भाजपा नगराध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया, भाजपा नेता एवं नामित सभासद अनिल सिंहल, भाजपा नेता राजीव सैनी, मीडिया प्रभारी गगन प्रजापति, परमानंद सैनी, शैलेश तेवतिया, महेश वर्मा, मन्नू पंडित, गौरव तेवतिया, मोहम्मद अकरम, असलम चौधरी आदि मौजूद रहे।
मोदी-योगी का जलवा, गैर भाजपाईयों ने भी लगाए फोटो- इसे मोदी-योगी का जलवा कहें या कुर्सी बचाने का जुगाड़ कि गैर भाजपाईयों ने भी अंबेडकर जयंती पर शुभकामना देने के लिए होर्डिंग्स लगवाए। इनमें से कुछ गैर भाजपाई ने अपने होर्डिंग्स पर मोदी-योगी के फोटो लगवाकर अंबेडकर जयंती पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। गैर भाजपाईयों द्वारा मोदी-योगी के फोटो लगवाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, चेयरमैनी का चुनाव लड़ने के इच्छुक बताए जा रहे कुछ लोगों ने भी डॉ. अंबेडकर जयंती पर अपने-अपने होर्डिंग्स लगवाए। चेयरमैनी के आगामी चुनावों के लिए कई दावेदार तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने होर्डिंग्स पर एक विशेष इलाके में ‘भाईजान’ तो दूसरे विशेष इलाके में ‘भैया’ शब्द अंकित कराया है।