उदी -इटावा/ बढ़पुरा के ग्राम भिंडियापुरा में स्थित तालाब की भूमि को एक कथित भू- माफिया द्वारा फर्जी तरीके से संक्रमणीय भूमि दर्ज कराने के बाद बेचने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है।लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों द्वारा सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया से शिकायत कर तालाब की भूमि को पुनः ग्राम पंचायत में दर्ज कराने की मांग की गयी है।
सदर विधायक द्वारा गुरुवार को उक्त ग्राम के जिस तालाब के सुंदरीकरण का अमृत सरोवर योजना के तहत भूमिपूजन व शुभारम्भ किया गया है। जो कि साढ़े पांच एकड़ से अधिक भूमि का रकबा है तथा यह भूमि पूर्व से ग्राम पंचायत के नाम दर्ज रही है। उसी तालाब के आधे से अधिक (लगभग तीन एकड़) भूमि को फर्जी तरीके से कथित भूमाफिया श्यामविहारी द्वारा अपने नाम दर्ज कराकर कब्जा किया गया है। उक्त भूमि पर कब्जा करने की नीयत से कुछ हिस्से पर निर्माण तो कुछ हिस्से में मिट्टी भराव कराया गया है। माफिया द्वारा कुछ भूमि को बेच भी दिया गया है। गांव के निवासी सुनील कुमार,बलवीर, धीरेन्द्र प्रकाश,रविशंकर,राजाराम, अनुज कुमार,अनिल कुमार के अलावा तमाम ग्रामीणों द्वारा उक्त संबंध में जिलाधिकारी से लेकर सम्बंधित समस्त राजस्व अधिकसरियों,कर्मचारियों से शिकायत की गयी लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि श्यामविहारी जो की कलेक्ट्रेट इटावा में सरकारी मुलाजिम रहा है ने फर्जी तरीके से वर्तमान लेखपाल व तहसीलदार से सांठ-गांठ करके ग्राम सभा के तालाब की भूमि को अपने नाम दर्ज कराया गया था और आज भी राजस्व अधिकारियों से सांठ-गांठ के चलते शिकायतों का निस्तारण भी नहीं होने दे रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि फर्जी तरीके से दर्ज किया गया गाटा संख्या 499 /क – रकबा तीन एकड़ जो वर्तमान में श्यामविहारी,सोनेलाल व सुनील कुमार आदि के नाम दर्ज है से उक्त लोगों के नाम खारिज करके ग्राम सभा बीधूपुरा- भिंडियापुरा के नाम तालाब भूमि के रूप में दर्ज कराकर कब्जा दाखिल कराया जावे।अवैध कब्जा करके ग्राम सभा को क्षति पहुंचाने के एवज में भूमाफियाओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के साथ राजस्व वसूली की जावे।
सदर विधायक द्वारा ग्रामीणों से कहा कि शिकायत संबंधी सभी दस्ताबेज लेकर आएं हम साथ चलकर उप जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों से बातचीत करके मामले को अतिशीघ्र निस्तारित कराया जावेगा।
खबरें और भी हैं...
बहराइच: 200 कृषको को मिनी बीज किट का हुआ वितरण
उत्तरप्रदेश, बहराइच
शाहजहांपुर: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक
उत्तरप्रदेश, शाहजहांपुर