
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गुरूवार सुबह अचानक गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव के बाहर शौचक्रिया करने गया किसान गंभीर रूप से झुलस गया। बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज गांव निवासी स्व.गोवर्धन का 58 वर्षीय पुत्र रामनाथ गांव के बाहर सुबह शौचक्रिया के लिए गया था। तभी अचानक गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी तो वह एक नीम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया।
बारिश के साथ आकाशीय बिजली नीम के पेड़ पर गिरी जिससे नीम का पेड़ जल गया और पेड़ के नीचे खड़ा किसान राम नाथ गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको तुरंत परिजन सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जांच के उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया। वही राजस्व विभाग ने घटना को संज्ञान में लेते हुए मृतक के परिजनों चार लाख सहायता राशि देने की बात कही है।