

रायबरेली गोल चौराहे पर स्वागत के समय हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्या लखनऊ से फतेहपुर जा रहे थे. रायबरेली से गुजरते वक्त उनका स्वागत शहर के गोल चौराहे पर किया जा रहा था. तभी उनपर किसी ने हमला कर दिया. पहले उस व्यक्ति ने उन्हें माला पहनाई फिर उनके सिर पर पीछे से वार करके भागने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओ ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया.स्वामी प्रसाद मौर्य को उसकी औकात दिखाने वाले शिवम् यादव ओर रोहित द्विवेदी को बचाने की आवश्यकता है,
— Sunil Shukla (@realsunilshukla) August 6, 2025
इनके द्वारा किया गया कार्य अवश्य ही सराहनीय है किंतु यह भी सुनिश्चित करना है कि कानूनी पचड़ों में न फंसे।
इनके बैल का इंतजाम करवाया जाना चाहिए।
स्वामी प्रसाद मौर्या। pic.twitter.com/lTvZCsM3E4
हमलावर रोहित द्विवेदी बोला- हम विरोध कर रहे थे
इसी बीच हमलावर युवक के अन्य समर्थक आ गए और स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थकों और हमलावर युवक के समर्थकों में झड़प हो गई. हमलावर युवक का नाम रोहित द्विवेदी है. उसने बताया कि हम विरोध कर रहे थे और हमें इनके लोगो ने मारा है. वो सनातन का विरोध करते है. ब्राह्मणों को गाली देते थे. राम जी का विरोध करते है. इसलिए हमने हमला किया. स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस घटना पीछे करणी सेना का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि करणी सेना के लोग योगी सरकार की छवि को मिट्टी में मिलने का काम कर रहे हैं. इन्हें सरकार का समर्थन हासिल है.स्वामी प्रसाद मौर्या बोले- पुलिस की मौजूदगी में हुआ हमला
स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में ये हमला हुआ. इसी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी पुलिस की मौजूदगी में हुई. बताया जा रहा है कि हमलावर युवक करणी सेना का कार्यकर्ता था और करणी सेना के लोगों ने स्वामी पर हमला करवाया है. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.हमलावर युवक पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने मौके से दो स्विफ्ट डिजायर कर भी बरामद की है. कहा जा रहा है कि हमलावर के साथ तमाम लोग किसी गाड़ी से आए थे.
झड़प इतनी तेज कि बचाने में एक पुलिस कर्मी भी घायल
स्वामी प्रसाद मौर्या पर पुलिस की मौजूदगी में हमला हुआ. उसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प यह बताती है कि इस सरकार में कानून का खौफ खत्म हो चुका है. दोनों पक्षों के बीच झड़प कितनी उग्र थी कि एक पुलिसकर्मी थी घायल हो गया. झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हमलावर भी बुरी तरह से घायल हो गए.रायबरेली में आज रोहित द्विवेदी और सचिन यादव नामक गुंडों द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य पर कायराना हमला शर्मनाक है। दोनों लफंगे कार्यकर्ता के भेष में उनसे मिलने आए थे।
— Ad. Surendra Pratap Bauddh (@anitaspdm1994) August 6, 2025
यह अच्छी बात है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने दोनों लंपट-लफंगों की मौके पर ही अच्छे से सेवा कर दी है। pic.twitter.com/EF8L80c17e
स्वामी प्रसाद मौर्या के विरोधी नेता का नजदीकी है आरोपी
सूत्र बताते हैं कि रोहित द्विवेदी स्वामी प्रसाद मौर्य के एक विरोधी नेता जो अब बीजेपी में हैं, उनके संपर्क में था. स्वामी एक जमाने में रायबरेली के उंचाहार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे. आरोपियों की पहचान रोहित द्विवेदी पुत्र अमरेश कुमार निवासी कौरापुर गौरा रामगंज थाना डीह और शिवम यादव पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव आटी थाना डीह के रूप में हुई है. दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.