बदमाश ने नशीला लड्डू खिलाकर चालक से ई-रिक्शा व नकदी लूटी


शहजाद अंसारी
बिजनौर। नशा खुराना गैंग एक बदमाश लुटेरे ने एक ई रिक्शा चालक को बनाया अपना निशाना, नशीली लड्डू खिला बेहोशी के बाद सवारी के रूप में लूटेरा गरीब की ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया। तीन दिन बीतने के बाद होश में आने पर पीडित ई रिक्शा चालक ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है।


जानकारी के अनुसार थाना चांदपुर के मौहल्ला पतियापाड़ा निवासी सलीम पुत्र नवाब अली 29 जनवरी को लगभग 12 बजे अपनी ई-रिक्शा लिए चांदपुर रोडवेज बस स्टैंड़ के पास सवारियों की राह में खडा था तभी सवारी बनकर आए एक लूटेरे ने रिक्शा ग्राम पीपलसाना के लिए बुक कर रिक्शा मे बैठकर चल दिया कुछ दूर चलने पर सडक पर खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने रिक्शा रूकवाकर प्रसाद कहकर एक लड्डू मुझे व एक लड्डू दूसरा सवारी को दे दिया।. निर्धारित जगह पहुंचकर सवारी कहने लगी के पैसे और दूंगा आगे चल थोड़ी देर बाद लड्डू खाने के बाद रिक्शा चालक बेहोश हो गया।

बेहोश करके लूटेरा रिक्शा चालक सलीम को जंगल मे सडक किनारे जमीन पर फेककर ई रिक्शा लेकर फरार हो गया। तीन दिन बाद होश में आने पर रिक्शा चालक सलीम ने चांदपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नशा खुराना बदमाश ने मुझे फीना रोड सड़क के किनारे फेंक दिया तथा मेरी जेब में रखा एक मोबाइल फोन तथा 15 सौ रुपये की नकदी सहित लगभग 30 हजार रुपये की कीमत की ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया। पीडित रिक्शा चालक ने पुलिस को तहरीर देकर नशा खुराना अज्ञात लुटेरे के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन