
- कटरा रोड पर विकास भवन तथा भंगवा चुंगी से जोगापुर तक हुई सफाई
प्रतापगढ़। नगर पालिका अब अपने विस्तारित क्षेत्रों में सफाई का कार्य शुरु कर दिया है। रविवार को भंगवा चुंगी से लेकर जोगापुर के आगे तक तथा कटरा रोड पर सरोज चैराहे से लेकर विकास भवन के आगे तक मुख्य मार्गों की सफाई की गई। बता दें कि विकास भवन और जोगापुर अब नगर के बढे़ क्षेत्र में आ गया है। अभी तक जोगापुर हो या विकास भवन, ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता था लेकिन अब ग्राम पंचायत का अस्तित्व यहां खतम हो गया है। अब नगर पालिका अब अपने विस्तारित क्षेत्रों में सफाई का कार्य शुरु कर दिया है।
इस बारे में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नगर पालिका की अध्यक्षा प्रेमलता सिंह व अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह नगर के विस्तारित क्षेत्रों में सफाई का निर्देश दिये हैं जिसके तहत आज पहली बार प्रतापगढ़-प्रयागराज मार्ग पर भंगवा चुंगी से जोगापुर व कटरा रोड पर सरोज चैराहे से विकास भवन के मुख्य सड़क की सफाई की गई। बता दें कि नगर पालिका कटरा रोड पर विकास भवन तक रोड लाइट पहले ही लगा चुकी है। बताया गया कि अब यहां नियमित सफाई होती रहेगी।