वृन्दावन की धरा से प्रतिभागियों को जीवन में सफलता मिलेगीः रविकान्त गर्ग

  • इन्टरनेशनल फेस्टिवल एण्ड कम्पटीशन का हो रहा है त्रिदिवसीय आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। श्रीकृष्ण कला सांस्कृतिक महोत्सव इन्टरनेशनल फेस्टिवल एण्ड कम्पटीशन का त्रिदिवसीय आयोजन वृन्दावन शोध संस्थान के ऑडीटोयिम में किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व उर्जा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने जो विश्व में संदेश दिया है अपनी लीलाओं के माध्यम से शान्ति, अनुराग, प्रेम का आपसी भाईचारे सद्भाव का वह सदैव विश्व के लिए उपयोगी साबित होगा। भगवान श्रीकृष्ण के बहुत सारे रूप हैं वह 16 कलाओं के अवतार थे आज सारे विश्व में श्रीकृष्ण व राधा रानी को श्रद्धाभाव से लोग पूजते हैं यहां सभी प्रतिभागी इस व्रजभूमि में अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से वृन्दावन की धरा से प्रतिभागियों को जीवन में सफलता मिलेगी और व उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। विष्टि अतिथि के रूप में ओडिसी नृत्यांगना कुंजलता मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि श्रीकृष्ण कला सांस्कृतिक महोत्सव वृन्दावन धाम में आयोजित किया जा रहा है अपनी अपनी कलाओं को इस धाम को समर्पित करने ही भगवान की शरण में अपनी कला को समर्पित करना है तथा यह बहुत ही भाग्य की बात है आप सभी अपनी कला के जरिये वृन्दावन में वह भी कार्तिक मास में यह भी बहुत ही पुण्य का काम है सभी प्रतिभागी भाग्यशाली हैं कि भगवान की लीला भूमि में आपकी प्रस्तुति निश्चित रूप से सार्थक होगी। सर्वप्रथम प्रसिद्ध भजन गायक गुल्शन सुमन ने कवीर दास जी की रचनाओं को गाकर सुनाया। इसके पश्चात देश के विभिन्न हिस्सों से आये नृत्य एवं गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दीं। त्रियाश हाजरा पश्चिम बंगाल ने गोडया नृत्य की भाव पूर्ण प्रस्तुति दी। अलीगढ़ से शांची गर्ग, आरूनी रिछारिया भोपाल, श्रद्धा शर्मा ग्वालियर, श्रेया विश्वास पश्चिम बंगाल ने सांउताली नृत्य प्रस्तुत किया। त्रिषा कर्मकार, लक्षता शर्मा, सांतायन हाजरा, टीपान्जना, ओर्शज भद्र, दीपांजना घोष आदि ने अपने-अपने नृत्य प्रस्तुत किये। फेस्टिवल एण्ड कम्पटीशन का आयोजन गिविंग हेन्ड्स वेलफेयर फाउन्डेषन दिल्ली एवं श्रीनित्यांजली संस्था दिल्ली के संयुक्त प्रयास से किया गया। श्रीनित्यांजली संस्था की डायरेक्टर डॉ. सुमिता दत्त राय ने किया विशेष सहयोग संदीप राय का रहा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजेश पाठक, पत्रकार सुनील शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में देश के विभिन्न प्रान्तों से आये प्रतिभागी व उनके परिवारीजन उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें