द मिलियन फार्मर्स स्कूल में किसानों को बताई गई वैज्ञानिक विधि

 क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
 जरवल ( बहराइच ) जरवल के ग्राम कर मुल्लापुर में द मिलियन फार्मरस स्कूल (किसान पाठशाला) का आयोजन किया गया जिसमें  किसानों को  वैज्ञानिक विधि से खेती करने  के लिए प्रशिक्षित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जरवल मनीष कुमार सिंह रहे
सरकार द्वारा संचालित द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) विकासखंड जरवल के ग्राम करमुल्लापुर में आयोजित की गई जिसमें किसानों को आय दोगुनी करने तथा विज्ञान विधि से खेती करने के लिए प्रशिक्षित किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात लखनऊ से आए कृषि निदेशक प्रसार में किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि किसान दो गुना लाभ लेने के लिए वैज्ञानिक विधि अपनाना चाहिए जिससे 1 वर्ष में में दो से तीन फसलों का लाभ मिल सकता है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने नई प्रजाति की उन्नतशील बीजों का प्रयोग करने के तरीके सिखाएं जिला कृषि रक्षा अधिकारी राम सिंह बिष्ट ने फसलों में लग रहे  कीटनाशक को नष्ट करने के लिए समय समय पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव तथा इसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी. मुख्य अतिथि सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि अधिकारियों के संपर्क में रहकर नई प्रजाति के बीजों को प्राप्त करने तथा उन्नतशील खेती करने के तरीके अपनाने पर बल दिया तथा उन्होंने बताया कि इससे सरकार द्वारा किसानों के 2 गुना लाभ के लिए चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर सफल होंगी तथा किसान उससे लाभान्वित होंगे इस मौके पर डॉ आशीष शर्मा सुशील कुमार प्रजापति कुंवर आनंद सिंह ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह सिराज अहमद समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें