फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद/ शालीमार गार्डन । डीएलएफ कॉलोनी में फ्लैट का ताला तोड़कर चोर नगदी व ज्वेलरी चोरी कर ले गये। जानकारी के अनुसार सोनू कुमार बी1/74/G-5 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। दिलशाद गार्डन में बर्गर की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। सोनू कुमार ने बताया कि चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर लगभग चार लाख रुपये कैश सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं।उन्होंने चार लाख रुपये बैंक से लोन लेकर घर में रखा था। वे परिवार साथ अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने मुजफ्फरनगर गये हुए थे। इस कारण उनका फ्लैट 19 मई से बंद था। बीती रात फ्लैट के दरवाजों की कुंडी काटकर चोर घर में घुसे तथा अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे कैश तथा सोने व चांदी की अन्य चीजें चोरी करके ले गए। चोरी की घटना को अंजाम देते समय चोरों ने सभी पड़ोसियों के गेट की बाहर की कुंडी लगा दी थी। सुबह उठकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई और उन्होंने उन्हें फोन करके घटना को बताया। इसके बाद वे मुजफ्फरनगर से अपने घर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। एएसपी शालीमार गार्डन ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है जांच की जा रही है जल्दी चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले