अशोक निर्वाण
गााजियाबाद । देश की सबसे बडी एलिवेटेड रोड को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नही है । हर प्रकार का वाहन यहां से गुजर सकता है। आज जीडीए उपाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने स्वयं एलिवेटेड रोड का जीडीए की अभियंताआंे की टीम के साथ निरीक्षण किया।
उन्होने बताया कि वर्षा के कारण इस रोड की गुणवत्ता पर कोई असर नही पडा है। आपको बता दे कि जिलाधिकारी एवं जीडीए की उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने सोशल मीडिया एवं मीडिया के द्वारा प्रसारित खबरों के मद्देनजर शुक्रवार की दोपहर बाद एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। वहां उन्हें ऐसी कोई खामी नजर नहीं आई जिससे कोई खतरे का संकट हो।
- जिलाधिकारी ने खुद किया एलिवेटेड रोड का निरीक्षण
- सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर सच्चाई से कोसो दूर
जिलाधिकारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन से लेकर यूपी गेट तक बने एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया है और पाया है कि इस रास्ते पर बरसात अथवा अन्य किसी कारण से कोई खतरा नहीं है ।जो लोग एलिवेटेड रोड के धसने की बात कर रहे हैं वह भी मनघड़ंत है ।एक पिलर के पास हल्की मिट्टी अंदर को दबी है जिससे पिलर अथवा एलिवेटेड रोड के खतरे होने का कोई संकेत नहीं दिखाई दिया।
गौरतलब है कि इस मौके पर जिला अधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने शहर के तमाम मीडिया के लोगों को इस एलिवेटेड रोड पर दो कारणों से आमंत्रित किया था जिसमें पहला कारण मीडिया वालों को एलिवेटेड रोड की सच्चाई बताना तथा दूसरा कारण मीडिया के लोगों से यह आग्रह करना था कि अगर उनकी नजर में एलिवेटेड रोड अथवा किसी अन्य खतरे की कोई बात आती है तो जिला प्रशासन को जरूर बताएं। जिला प्रशासन हर परिस्थिति का मुकाबला करने और जनता की मदद के लिए हर समय तैयार है। किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं हो इस तरह के प्रयास जिला प्रशासन और जीडीए कर रहा है।