
अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां के फिलाडेल्फिया शहर में शनिवार देर रात हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक महिला और 2 पुरुष शामिल हैं, अस्पताल ले जाने के दौरान इनकी मौत हुई थी। घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति को लेकर कोई पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
हमलावर ने की भीड़ पर फायरिंग
फिलाडेल्फिया पुलिस के मुताबिक, साउथ स्ट्रीट में सैकड़ों लोग वीकेंड एन्जॉय कर रहे कर रहे थे, इस दौरान एक हमलावर ने भीड़ पर फायरिंग कर दी। पुलिस का कहना है कि मौके से दो हथियार बरामद हुए हैं, लेकिन हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस को देख मौके से फरार संदिग्ध
पुलिस इंस्पेक्टर डी. एफ. पेस ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि भीड़ पर गोलियां चलाने वाले एक संदिग्ध पर पुलिस ने भी फायरिंग की। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसे गोली लगी या नहीं। पुलिस ने साउथ स्ट्रीट इलाके को सील कर दिया है और एहतियातन लोगों को वहां जाने से मना किया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस आस-पास के दुकानों के CCTV फुटेज की भी जांच करेगी, जिसके लिए सुबह तक का इंतजार करना होगा।
चरम सीमा पर गोलीबारी घटनाएं
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को न्यू ऑरलियन्स में एक हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी में गोलीबारी के बाद एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हुए थे। इससे पहले यहां के टेक्सास राज्य के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 19 स्टूडेंट्स समेत 2 टीचर्स की मौत हुई थी।