शनिवार को रहा बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव नव वर्ष और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने की भक्तों से अपील बांके बिहारी मंदिर आने वाले भक्तों से एहतियात बरतने की अपील

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । कान्हा की नगरी श्रीधाम वृंदावन में स्थित सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ देखने को मिली। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ का इजाफा लगातार बढ़ने को तैयार है। आने वाले समय में नव वर्ष और कई त्यौहार आने वाले हैं। जिसके चलते वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा होता रहेगा। उससे पहले शनिवार को बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर 2 के समीप श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ के आगे प्रशासन की व्यवस्थाएं भी ध्वस्त नजर आई। व्यापारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की आज काफी भीड़ देखने को मिली है। भीड़ को देखते हुए आज कई व्यापारियों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया गया है। बांके बिहारी मार्केट के व्यापारी द्वारकेश अग्रवाल ने बताया कि आज बांके बिहारी मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। वैसे तो वीकेंड और त्योहार के समय बांके बिहारी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को ही मिलती है, लेकिन आज श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। जिसके चलते हमारे द्वारा अपना प्रतिष्ठान बंद कर दिया गया, क्योंकि श्रद्धालुओं की जब भीड़ होती है, तो दुकानदारी नहीं हो पाती है। साथ ही व्यापारियों का कुछ ना कुछ नुकसान भी हो जाता है। इसके चलते जब कभी श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है। जब अधिकतर व्यापारियों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाते हैं। आपको बता दें कि बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के द्वारा आगामी नव वर्ष को देखते हुए नई एडवाइजरी भी जारी की है। साथ ही साथ कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक मनीष कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। उसी एडवाइजरी को बांके बिहारी मंदिर में भी सलाह के रूप में भक्तों से अपील की जा रही है। नव वर्ष के मौके पर कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए आने वाले सभी भक्तगण एतिहात बरते। सभी लोग मंदिर में मास्क लगाकर ही आए और साथ ही जिन लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि बीमारी है। वह भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। वही उन्होंने बताया कि बच्चे और बुजुर्गों को भीड़भाड़ वाले स्थान से दूर रखें और साथ ही मंदिर परिसर में ज्यादा देर तक रुके ना रहे। ठाकुर जी के दर्शन करने के बाद तुरंत ही निकास मार्ग से बाहर की ओर निकल जाएं। ताकि मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ न हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक