चेहरे को एकदम से ऐसा गोरा बना देगा ये नुस्ख़ा की लोग पूछने लगेंगे

त्वचा की देखभाल का जिक्र आते ही अक्‍सर लोग बाजार के महंगे उत्पादों के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन क्या आपने कभी घर पर प्राकृतिक चीजों से बने सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग के बारे में सोचा है। ये सौंदर्य प्रसाधन बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको बेदाग निखार देते हैं। प्रकृति के कण-कण में खूबसूरती बिखरी हुई है। और इसी प्रकृति की गोद से निकले प्राकृतिक उपाय आपको कितना खूबसूरत बना सकते हैं। खूबसूरती पाना एक सफर है और इसके लिए कदम-दर-कदम बढ़ना होता है।

आजकल महिलाएं सौंदर्य उत्पादों के चुनाव को लेकर बहुत सतर्क हो गई हैं। उन्हें पता है कि कैमिकल्स युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स तुरंत असर तो दिखाते हैं लेकिन इनका ज्यादा प्रयोग त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में कुदरती चीजों पर ज्यादा भरोसा करती हैं क्योंकि इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते। प्राकृतिक चीजों से जो सौन्दर्य मिलता है, वो सबसे शुद्ध और प्रभावशाली होता है, क्योंकि प्रकृति में ही सुन्दरता का असली खजाना छिपा है। आइए जानें खूबसूरत दिखने के आसान नुस्खों के बारे में।

जैसा की हम भी जानते है की हमारे पुराने समय से दादी, नानी मां के घरेलू नुस्खें चलते आ रहें है. इसीलिए पुराने समय में वैघ भी ऐसे होते थे की दो मिनट में नब्ज देखकर परेशानी के बारें में बता देते थें वही पहले किसी को कोई छोटी- मोटी बीमारी हो जाती तो आसानी से घरेलू उपचार से ऐसे ही ठीक हो जाती थी और साथ के साथ यह उपचार काफी सस्ते होते है. इसी तरह का एक घरेलू नुस्खा हम आपके लिए लेकर आए है जिसे आप अपना के अपने खूबसूरती को बढ़ा सकती है

इस फसपैक को बनाने के लिए आपको चाहिए

2 चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच शहद और 2 चम्मच गुलाब

इसे बनाने की विधि

इस फसपैक को तैयार करने के लिए आपको एक बाउल में आटा,हल्दी शहद और गुलाब जल बताये गये मात्रा में मिला लेना है और इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और फिर इस पेस्ट में आपको थोड़ा सा शहद मिला लेना है क्योंकि शहद आपके चेहरे को चमक देगा और साथ ही नमी भी देगा.|

इस फसपैक को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें उसके बाद इस फेस पैक को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर अप्लाई करें और लगाने के बाद पूरे 15-20 मिनट तक इस फैक को चेहरे पर लगा रहने दें और सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. जब आप अपने चेहरे को धो लेना है |इस फसपैक को आपको अपने चेरे पर हफ्ते में दो बार लगाना है |और कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर रौनक आ जाएगी आपका चेहरा पहले से ज्यादा निखर जायेगा जो आप खुद महसूस करेंगी |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें