बेंगलुरु हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हरकत में आई पुलिस

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सनसनी फैल गई। आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) को बम से उड़ाने की धमकी दी, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसी व स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और हवाई अड्डा सुरक्षा दल ने पूरे हवाईअड्डे की जांच की है। हालांकि अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिल है।

पुलिस व जांच एजेंसी मामले की आगे जांच में जुटी

बम की सूचना मिलने के बाद पूर्वोत्तर डिवीजन बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त अनूप शेट्टी ने बताया कि हमें एक बम के बारे में सूचना मिली है और हम सीआईएसएफ के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की अच्छी तरह से जांच कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अभी बताया है कि यह फेक कॉल लग रही है। पुलिस व जांच एजेंसी मामले की आगे जांच कर रही हैं।

बम से उड़ाने की धमकी बताई गई फेक

केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने बताया कि शहर के 112 पुलिस नियंत्रण कक्ष में सुबह करीब 3.50 बजे एक धमकी भरा फोन आया, जिसके बाद संदिग्ध वस्तुओं व लावारिस बैग का पता लगाने के लिए हवाई अड्डे और पूरे टर्मिनल भवन के आसपास के क्षेत्रों की अच्छे से तलासी की गई। हालांकि लंबे तलासी अभियान के बाद अभी तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी व CISF की टीम ने कहा कि यह फेक कॉल था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें