बेटी के जन्म के बाद भी नहीं पिघला दिल : दहेज के लिए पत्नी को दी जान से मारने की धमकी, पति व सास पर केस दर्ज

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर, पीलीभीत। थाना पूरनपुर क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता अंकिता सिंह ने अपने पति लोकेन्द्र कुमार शर्मा और सास कमलेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी।

दस लाख नकद और स्विफ्ट डिजायर कार का लालच

पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दस लाख रुपये नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार की मांग करनी शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे बेरहमी से पीटा गया, यहां तक कि गर्भवती होने पर भी मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

बेटी के जन्म के बाद भी नहीं पिघला दिल

18 मई 2023 को अंकिता ने पूरनपुर के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। बावजूद इसके, न तो पति और न ही सास उसे देखने आए—क्योंकि उन्हें अस्पताल का खर्च उठाने की ज़िम्मेदारी से बचना था। मजबूरी में पीड़िता के पिता ने पूरा खर्च वहन किया।

दहेज की मांग पूरी न होने पर दी जान से मारने की धमकी

बेटी के जन्म के बाद भी जब ससुराल लौटने की कोशिश की गई, तो ससुरालीजन साफ तौर पर कहने लगे,”जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं होती, तुझे नहीं रखेंगे। तुझसे बेहतर लड़की मिल जाएगी।” 12 जनवरी 2025 को, पति और सास ने पीड़िता को केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया और बेटी अनाव्या के साथ जान से मारने की धमकी दी।

थाने से मिली निराशा, एसपी से लगाई गुहार

पीड़िता ने पहले थाना पूरनपुर में कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अंत में मजबूर होकर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां अब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

पति और सास पर दहेज का केस दर्ज

पूरनपुर निवासी लोकेन्द्र कुमार शर्मा व उसकी मां कमलेश शर्मा के खिलाफ दहेज की मांग, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोपों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन