संदेशखाली अपडेट आया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है। संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां 55 दिनों से फरार चल रहा था जिसे गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घर में छिपा हुआ था. गिरफ्तार करने के बाद उसे बशीरहाट अदालत ले जाया गया. जहां कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के लिए सोमवार रात राज्य सरकार को 72 घंटे की मोहलत दी थी. काफी समय से शाहजहां शेख कि गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन चल रहा था।