भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के सुचारू क्रियान्वयन हेतु केंद्रीय अभिलेखपाल अभिकरण द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित आहरण-वितरण अधिकारियों को नाराजगी व्यक्त जताकर निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एन.पी.एस. की कटौती के प्रति सजग रहें, जिन विभागों में अभी तक तैनात अधिकारियों, कार्मिकों के एन.पी.एस. प्रान नंबर आवंटित नहीं हुए हैं, 20 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में ऐसे कार्मिकों के प्रान नंबर आवंटित करायें। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एनपीएस कटौती में जनपद प्रदेश में नंबर 01 स्थान पर है, इसे कायम रखने के लिए सभी आहरण-वितरण अधिकारी समय से वेतन कोषागार में प्रस्तुत करें, सभी तैनात कार्मिकों से नियमानुसार एनपीएस की कटौती करना सुनिश्चित करें। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी राजस्व विभाग में 63, न्याय विभाग में 45, पुलिस विभाग में 26, कृषि विभाग में 26, स्वास्थ्य विभाग में 06, चकबंदी में 04, पंचायती राज विभाग में 05, लोक निर्माण विभाग में 09, सिंचाई विभाग में 06, कारागार में 08, वाणिज्य कर, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग में 01-01, कार्मिक ऐसे हैं, जिनके अभी तक प्रान नंबर आवंटित नहीं हुए हैं, इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग में 05, कारागार में 07, स्वास्थ्य विभाग में 03, सिंचाई विभाग में 02, पुलिस विभाग में 07 कार्मिक ऐसे हैं, जिनके प्रान नंबर आवंटित हो चुके हैं लेकिन उनसे एनपीएस की नियमानुसार कटौती नहीं की जा रही है। वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक माह की 28 तारीख तक कोषागार में वेतन के बिल उपलब्ध करा दें ताकि समय से वेतन का भुगतान हो और एनपीएस में समय से धनराशि जमा हो सके ताकि एनपीएस धारकों को समय से कटौती की धनराशि का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अभी जनपद में कार्यरत 746 एनपीएस धारकों के नॉमिनी अपडेट नहीं है, जिसकी सूचना विभागवार संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी को उपलब्ध कराई जा चुकी है एन.एस.डी.एल. मुम्बई के अकीक देसाई ने प्रशिक्षण में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से सम्बन्धित कार्याे को सुचारू रूप से करने हेतु विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि यदि एनपीएस के सम्बन्ध में किसी भी आहरण-वितरण अधिकारी, कार्मिक को कोई जिज्ञासा हो तो उसका समाधान यू-ट्यूब चौनल के माध्यम से कर सकते हैं। बैठक में सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम राम जी मिश्र, सीएमओ डॉ.पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य सहित समस्त आहरण-वितरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
संभल मामले में भाजपा दोषी, सुप्रीम कोर्ट करे हस्तक्षेपः राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
संभल जामा मस्जिद विवाद: सांप्रदायिक हिंसा में 4 की मौत, 2500 पर FIR दर्ज
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
नाना पटोले ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा: महाराष्ट्र कांग्रेस ने इस्तीफे की खबर को बताया अफवाह
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर, भास्कर +