Seema Pal
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में नव वर्ष के पहले दिन ही जिला पुलिस ने 192 होटलों को सील कर दिया है। जिला पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की थी। जांच में कई होटल बिना पंजीकरण के संचालित पाए गए हैं। जिनमें होटल व लाज शामिल हैं। सबसे ज्यादा अवैध होटल ट्रांस हिंडन जोन में पाए गए, जहां 82 होटलों को सील किया गया है।
गाजियाबाद पुलिस ने बिना पंजीकरण के चल रहें इन होटलों पर सराय एक्ट के तहत कार्रवाई की है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया, “जिला प्रशासन से सराय एक्ट में पंजीकरण कराने के बाद ही होटल या लाज चलाए जा सकते हैं। पुलिस ने सोमवार को चलाए अभियान में बिना पंजीकरण चल रहे होटलों पर ही कार्रवाई की है।”