
भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 08 अप्रैल को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, मा. मंत्री प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक शिविर कार्यालय रेलवे क्रॉसिंग करहल रोड पर जन समस्याएं सुनेंगे, अपरान्ह 01.15 बजे सभासद विश्वनाथ द्वारा नगला गोवर्धन वार्ड के नगला पाई में विधायक निधि से नव-निर्मित सी.सी. मार्ग का लोकार्पण करेंगे, अपरान्ह 02 बजे गाड़ीवान निकट भीमसेन मंदिर वाली गली में सुन्दरकाण्ड पाठ में सम्मिलित होंगें, अपरान्ह 02.45 बजे जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा द्वारा रामलीला मैदान कुरावली के विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगे तदोपरांत अपरान्ह 03.15 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।