व्यापार मण्डल का आरोप जसवंतनगर के व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। शासन के आदेश पर व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिये प्रत्येक माह होने वाली व्यापार बन्धु एवं उधोग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त जीएसटी धीरज कुमार रॉय ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुये सदन को व्यापारियों की समस्याओं के निदान के वारे में अवगत कराया। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने संयुक्त रूप से खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहा जसवंतनगर के व्यापारियों का सेम्पलिंग एवं लाइसेंस बनाने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि जनपद में जसवंतनगर छोड़कर कही भी दुकानदारों के उत्पीड़न की कोई सूचना नही आती है। व्यापारियों का उत्पीड़न तुरन्त रोका जाये। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा जसवंतनगर के व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा खाद्य एवं औषधि विभाग के बड़े अधिकारियों से इस सम्बंध में बात कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सुधीर कुमार उपायुक्त उधोग विभाग, व्यापार मण्डल के अशोक जाटव, भारतेंद्र नाथ भारद्वाज, शहनशाह वारिसी, शमशुद्दीन अंसारी, पीके सिंह चौहान, युदवीर सिंह, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें