भास्कर समाचार सेवा
रात भर अंधेरे में डूबे रहे आधा दर्जन से अधिक गांव
मथुरा। गोवर्धन के राधाकुंड क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं, चोरों ने बीती रात हाई टेंशन लाइन का तार काटकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। ट्रांसफार्मर चोरी होने से आधा दर्जन से अधिक गांव पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। गनीमत रही कि ग्रामीण अंचल में चोरों ने दस्तक नहीं दी, अन्यथा चोरी की बड़ी वारदातों का अंजाम दिया जा सकता था। शनिवार की रात कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने राधाकुंड के समीप गिरिराज नगर कॉलोनी में हाई टेंशन लाइन का तार काटकर 250 केवी ए के ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। ट्रांसफार्मर चोरी होने से मुखराई, बसोंती, नगला पहलवारिया आदि गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीण पूरी रात अंधेरे में रहे। रविवार सुबह 11 बजे विद्युत कर्मियों ने लाइन चेक की, इसके बाद नया ट्रांसफार्मर लगवाकर आपूर्ति चालू की। लाइन मैन ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने गिरिराज नगर कॉलोनी में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। विद्युत सप्लाई नया ट्रांसफार्मर रखवा कर शू कराई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद थाने में तहरीर दी जाएगी।