दर्दनाक हादसा : बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटा, आठ मजदूरों की मौत, पांच घायल

पटना/पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)-57 पर सोमवार सुबह अगरतला से जम्मू-कश्मीर जा रहे ट्रक के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो की स्थिति गंभीर है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं। सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे हैं। यह लोग ट्रक में सवार थे। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह करीब पांच हुआ। चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। ट्रक में बोरवेल का सामान लदा था। लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हो गई। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है। सभी शव जलालगढ़ थाने पहुंचाए गए हैं। सर्किल बी इंस्पेक्टर राजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट