रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत नांगल सोती मे नौजवान समाज ने सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पण कर एक रैली का आयोजन किया।
जिसमें भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, सामाजिक शोषण आदि को लेकर नांगल सोती में जन अधिकार यात्रा निकाली। जिसमें जगह-जगह नांगल सोती के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर इस यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा के मुख्य संचालक ने बताया कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, आवास के मौलिक अधिकार का निजी करण, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के अंतर्गत बेरोजगारों को ₹10000 किसानों के लिए बीज खाद और बिजली की सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस यात्रा में राजू, सामाजिक कार्यकर्ता हेमेंद्र चौधरी, कामरेड विजेंद्र सिन्हा, प्रदीप गोस्वामी, शाहनवाज हुसैन, फहीम अहमद, देवेंद्र सिंह, कॉमरेड शमशाद, मुकेश कुमार, सोनू, संजीव कुमार, सुनील सैनी, संदीप, गीतिका, विमला देवी, कविता, हुकुम सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें