
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़।तीन तलाक का एक मामला संज्ञान मैं आया दूसरी पत्नी को छोड़कर चला तीसरी शादी रचाने आपको बता दें धौर्रा माफी की रहने वाली फिरदौस जहां की शादी 7,11,2009 कौ फहद अली खान, पुत्र प्यारे मियां, निवासी धौर्रा माफी, हादि नगर, निकट अब्दुल्लाह मस्जिद के पीछे थाना क्वार्सी क्षेत्र अलीगढ़ के साथ हुई थी पीड़िता ने बताया शादी में लगभग,1500000, लाख रुपए खर्च हुए थे परंतु ससुराल वालों का लालच और बढ़ गया। 500000, लाख की मांग करने लगे। मांग पूरी ना होने पर गाली गलौज मारपीट शुरू कर दी फिरदोस जहां ने बताया फहद अली कतर की राजधानी दोहा में काम करता है और वह अपनी पत्नी फिरदौस जहां को भी अपने साथ कतर ले गया। वहां भी उसने मारपीट करना नहीं छोड़ा कतर जाने के बाद फिरदोस के एक बेटी पैदा हुई परंतु उसके पति के चाल चलन में कोई बदलाव नहीं आया। जिसकी शिकायत उसने ईमेल पर अपने भाई शाहनवाज से की। फिर फहद।उसको भारत ले आया।और उसका फैमिली विजा पासपोर् गायब कर दिया। 8.5.22 को फिरदोस जहां को सूचना मिली कि मेरे पति ने तीसरी शादी कर ली है फिरदौस सुनते ही अपनी ससुराल पहुंची और उनसे बात की तभी ससुराली जनों ने फिरदोस जहां को थप्पड़ से मारा और जान से मारने की नियत से उसका गला भी दबा दिया। पीड़िता किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागी और थाना क्वारसी मैं लिखित रूप से शिकायत दर्ज करा दी परंतु कोई कार्रवाई ना होने पर पीड़ित महिला पहुंची एसएसपी दफ्तर और पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसको तीन तलाक दे दिया है और कहा मैं अपनी तीसरी पत्नी के साथ देश छोड़कर जाने वाला हूं तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती मेरा वीजा पासपोर्ट तैयार है। एसएसपी ऑफिस आकर आज पीड़िता ने लगाई न्याय।की गुहार एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन। देखना यह है की ऐसे लोगों पर कानून का शिकंजा कब कसा जाएगा।